खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह पुण्य काम है।इसी सोच के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार (आज) एरीज कर्मचारी संघ, नैनीताल द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन एरीज परिसर में किया गया।
शिविर का आयोजन सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय एवं हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (स्वयं सहायता समूह) के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ एरीज के रजिस्ट्रार रविन्द्र कुमार एवं सहायक रजिस्ट्रार भरत सिंह रावत के द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 50 लोगों द्वारा रक्त दान किया गया। जिसमें एरीज के वैज्ञानिक, अभियंता, कर्मचारी, शोध पार्षद एवं संविदा कार्मिक शामिल रहें। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव उदय सिंह रावत सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने शिविर का समापन के दौरान सभी प्रतिभागी, स्वेच्छा सेवक, एवं सोबन सिंह जीना ब्लड बैंक, हल्द्वानी के ब्लड बैंक प्रभारी सी एस ह्यांकी, सरिता रावत, अंजलि सिंह, गिरीश मौनी और हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था से आये दिनेश ल्वेशाली, शुभम गुप्ता, चेतन कपिल एवं अन्य का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया, तो एरीज संघ के महासचिव द्वारा संजित साहू एवं निदेशक, एरीज तथा एरीज प्रशासन के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।