बच्चों की सुरक्षा, पुलिस की प्राथमिकता — एसएसपी मंजुनाथ टीसी (आईपीएस)
रामनगर/हल्द्वानी। एक बार फिर नवागत कप्तान की कप्तानी में पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को महज एक घण्टे के अंदर ही बरामद कर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटने का सराहनीय कार्य किया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 31.10.2025 को शिकायतकर्ता निवासी नई बस्ती पूछड़ी, रामनगर द्वारा सूचना दी गई कि उनके दो नाबालिग पुत्र तथा एक अन्य बच्चा शाम 07:30 बजे बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं और वापस नहीं लौटे हैं।जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजुनाथ टीसी द्वारा संबंधित अधिकारियों को मामले में तत्काल बच्चों को सकुशल बरामद किए जाने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार द्वारा तत्काल सघन तलाश अभियान चलाया गया। पुलिस टीम की सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही के परिणाम स्वरूप गुमशुदा तीनों बच्चों को मात्र 01 घंटे के अंदर रेलवे स्टेशन से रात को सकुशल बरामद कर लिया गया।
बच्चों ने बताया कि वे काम करने के उद्देश्य से मुरादाबाद जाने की योजना बना रहे थे, साथ ही उनके साथ उनका एक अन्य मित्र भी था। थाना पुलिस द्वारा बच्चों को काउंसिलिंग कर भविष्य में ऐसे कार्य न करने की हिदायत दी गई तथा सुरक्षित तरीके से उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों को देखकर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान और राहत के भाव लौट आए।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक राजकुमारी, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन एवं कांस्टेबल महबूब आलम सम्मिलित रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य स्थापना की रजत जयंती से ठीक पहले राज्यसरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि वास्तव में सरकार ने पिछले वर्षों में विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, तो उसे श्वेत पत्र जारी कर […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। दिनांक 3 व 4 नवंबर 2025 को जनपद नैनीताल में माननीय राष्ट्रपति भारत गणराज्य के भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात डायवर्जन प्लान प्रभावित किया गया है। इसके साथ ही संपूर्ण […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रामनगर। यहां देव उठाहन एकादशी पर महिलाओं द्वारा भक्ति और श्रद्धा के माहौल में तुलसी पूजन एवं श्रृंगार कार्यक्रम का आयोजन कर पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। सभी भक्तों ने तुलसी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः भगवान […]