खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में साल 2023 का बजट पेश किया। बजट में सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश की गई। वित्त मंत्री ने आम लोगों के लिए सरकार की कई नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बजट में आम लोगों के लिए बड़े ऐलान किए गए।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में भी मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए बड़ा एलान किया है। अब सात लाख रुपये तक की आय पर सरकार कोई टैक्स नहीं लेगी। बताते चलें कि 2014 के बाद से अब तक टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ था। आठ साल बाद मोदी सरकार ने इसमें बदलाव किया है। गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। बजट में घोषणा की गई कि इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट, सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा। युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।