खबर सच है संवाददाता
लखनऊ। राज्य में गिरती कोरोना संक्रमण दर को देखते दिल्ली, मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश भी अनलॉक की तरफ बढ़ गया है। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में ढील का ऐलान किया। सरकार ने 75 जिलों में से 55 जिलों में लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है। अब इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू रहेगा, जो शनिवार और रविवार को लागू होगा। योगी सरकार ने अनलॉक-1 की गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि 55 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू होगा। साथ ही सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकान और बाजार खुलेंगे।
हालांकि इस दौरान शॉपिंग मॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इलाहाबाद समेत 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। इन जिलों में 7 जून तक कोरोना कर्फ्यू लगा रहेगा। इन जिलों में पहले की तरह सख्ती रहेगी और जरूरी सेवाएं जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें।
https://khabarsachhai.com/2021/05/30/journalism-needs-to-be-ethical/योगी सरकार ने कहा कि जिन 55 जिलों में अनलॉक किया जा रहा है। उनमें कोविड-19 प्रोटोकॉल जारी रहेगी। अभी भी उत्तर प्रदेश में शादी में 25 मेहमान और शव यात्रा में 20 लोगों को इजाजत होगी।
फ़िलहाल सभी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन कुल 20 जिलों में फिलहाल कोई छूट नहीं नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा सुबह 7 से शाम 7 बजे तक प्रतिबंध में राहत सप्ताह में 5 दिन खुल सकेंगी दुकानें रेस्टोरेंट बंद, होम डिलीवरी होगी बाजार के अलावा, स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थान जैसे रेस्तरां और भोजनालय बंद रहेंगे, हालांकि होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है। अनलॉक वाले जिलों में मंदिरों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन एक समय पर सिर्फ 5 लोग शामिल हो सकेंगे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
विज्ञापन