खबर सच है संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने करवाचौथ केअवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए शुक्रवार को महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि करवाचौथ पर सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को अवकाश का लाभ मिलेगा।
सचिवालय से जारी आदेश पर सचिव विनोद कुमार सुमन के हस्ताक्षर हैं। आदेश के अनुसार,“करवाचौथ पर्व के अवसर पर प्रदेश की सभी महिला कार्मिकों को दिनांक 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश प्रदान किया जाता है।”
इसके तहत राज्य के सभी विभागों, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और सरकारी उपक्रमों में कार्यरत महिला कर्मियों को छुट्टी दी जाएगी।





