खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और विभिन्न पदों पर जीत-हार को लेकर प्रत्याशियों में उत्सुकता चरम पर है। कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है, जिसमें 34,151 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए 15,024 कार्मिक तैनात किए गए हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के तहत 8,926 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
अब तक के नतीजे:
उमा नीरज ने हल्द्वानी क्षेत्र की ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से ग्राम प्रधान पद पर 140 मतों से जीत दर्ज की है।
तनुजा पांडे ने लछमपुर (गौलापार) से प्रधान पद पर 125 वोटों से विजय हासिल की।
आमखेड़ा चोरगलिया ग्राम प्रधान पर गीता बुधानी की हुई जीत।
जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से जीत दर्ज की है।
सीतापुर से सोनिया प्रीत बनी ग्राम प्रधान।
किशनपुर रैकवाल से तारेश बिष्ट ग्राम प्रधान पद से जीते है।
लखनमंडी से बीडीसी प्रत्याशी मनमोहन गड़कोटी जीते।
जगतपुर गौलापार बीडीसी पद पर विक्रम बरगली जीते।
जिला पंचायत सदस्य सीट से लीला बिष्ट करीब 1770 वोटों से आगे चल रही है। जबकि बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पीछे चल रही है।
चुनाव परिणामों के आने का सिलसिला जारी है।




