खबर सच है संवाददाता
ऋषिकेश। महिलाओं का नदी में नहाने के दौरान छुपकर वीडियो बनाने के मामले में एक युवक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। युवक द्वारा महिलाओ के स्नान के बाद कपड़े बदलने के दौरान वीडियों बनाने का घृणित कार्य किया था, जिस पर वहां बवाल हो गया।
थाना रायपुर पर शिकायतकर्ता द्वारा तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ मालदेवता मंदिर घूमने के लिए गये थे। नदी में नहाने के पश्चात जब उसकी बहन एवं परिवार की अन्य महिलाएं कपड़े बदल रही थी तो मौके पर एक व्यक्ति द्वारा चोरी छुप कर उनका वीडियो रिकॉर्ड किया गया। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर रहमान पुत्र इरफान निवासी इंदौर रोड देहरादून थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ विवेचना महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल के सुपुर्द की गई। जांच के दौरान आरोपी रहमान पुत्र इरफान निवासी इंदौर रोड देहरादून थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को मालदेवता मंदिर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उसका मोबाइल बरामद किया गया जिसमें उसके द्वारा वादी की बहन का कपड़े बदलते हुए का वीडियो बनाया गया था मोबाइल को वास्ते साक्ष्य कब्जे पुलिस में लिया गया।




