खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। भारी बरसात एवं मानसून सीजन के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लोगों को नदी-नालों के समीप न जाने की अपील के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहें है। शुक्रवार (आज ) ऐसी ही एक सूचना कि एक ब्यक्ति गौला नदी में फंस गया है पर काठगोदाम पुलिस ने जल पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी रानीबाग गुलाब घाटी ने पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति कृष्ण कुमार उम्र- 36 वर्ष पुत्र नीरज भोला गौला नदी में बह कर नदी के टापू पर है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा थाना एवम जल पुलिस को आदेशित कर तत्काल रैस्क्यू अभियान हेतु मोके पर भेजा गया तो देखा कि एक व्यक्ति नदी में बह कर गौला में बने टापू पर फॅसा हुआ है। जिसे अथक प्रयास एवं फोर्स की मदद से गौला नदी से बाहर निकाल कर 108 के माध्यम से बेस अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। इस दौरान पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल श्याम सिंह राणा (काठगोदाम ) हेड कांस्टेबल प्रताप गङिया (जलपुलिस) कांस्टेबल प्रेम प्रकाश (काठगोदाम ) एवं स्थानीय ब्यक्ति मनोज बिष्ट व राजेन्द्र बोरा सम्मिलित रहें