खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी सरकार को कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। बंगाल में मिली करारी शिकस्त के बाद तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अब उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में किसी भी तरह की गुंजाइस नहीं छोड़ना चाहता है। जिसके चलते अब प्रदेश से लेकर केंद्रीय स्तर पर फेरबदल की तैयारी में जुट गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कुछ दिन पूर्व प्रदेश के महामंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद अब योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा इसका स्पष्ट संकेत दे रहा है। पीएम मोदी का छोटे-छोटे ग्रुप्स में मंत्रियों से मुलाक़ात करना और उनसे सम्बंधित मंत्रालयों की समीक्षा कैबिनेट में फेरबदल का इशारा है।
यह भी पढ़े।
https://khabarsachhai.com/2021/06/10/yogi-adityanath-leaves-for-delhi-leadership-change-stir-started-in-up/ https://khabarsachhai.com/2021/06/08/special-edition-by-editor/आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की भी पीएम के साथ इस बैठक थी। कल (शनिवार) को धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, गजेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप पुरी के साथ उनसे सम्बंधित मंत्रालयों के कामों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले वीके सिंह और अन्य मंत्री भी पीएम के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं। विगत दिवस अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद ने भी अमित शाह से मुलाकात की।
सुबह करीब 11 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। जहां पर उनकी बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई। दोनों के बीच करीब सवा घंटे तक बैठक चली और दोपहर सवा बारह बजे योगी आदित्यनाथ सीएम प्रधानमंत्री आवास से बाहर आए।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा कि ”आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार.”
बहरहाल पीएम सहित शीर्ष नेताओं का एक के बाद एक बैठकों का सिलसिला और फिर योगी आदित्यनाथ का दिल्ली पहुँचना यह इंगित करता है कि केंद्रीय कैबिनेट के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी फेरबदल सम्भव है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
विज्ञापन