खबर सच है – संवाददाता
केएसआरटीसी ने राज्य में ‘सारिगे सुरक्षा’ (आईसीयू ऑन द व्हील) सेवा शुरू की है। डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री लक्ष्मण सावदी ने बेंगलुरु में केएसआरटीसी मुख्यालय से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
‘सारिगे सुरक्षा’ (आईसीयू ऑन व्हील्स) आपात स्थिति में सहायता के लिए 10 लाख रुपये के उपकरणों से लैस है और वर्तमान में बैंगलोर, चित्रदुर्ग, चिक्काबुल्लापुर, बेलगावी और कलबुर्गी जैसी जगहों पर काम कर रहा है।
सावदी ने एनजीओ और अस्पतालों से राज्य के अन्य हिस्सों में इस सुविधा का विस्तार करने के लिए आगे आने का अनुरोध किया। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने ‘ऑक्सीजन-ऑन-व्हील्स’ शुरू करने के बाद ‘आईसीयू ऑन व्हील्स’ सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया था ।
इस महामारी के समय में राज्य में “ऑक्सीजन ऑन व्हील” लॉन्च करने के बाद राज्य सरकार द्वारा यह एक और बड़ी पहल है।
अधिक समाचार अपडेट के लिए https://khabarsachhai.com/
विज्ञापन स्थान
हमारे पोर्टल में विज्ञापन के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91 9719566787 पर संपर्क करें