खबर सच है – संवाददाता
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान सरकार ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्य सरकार ने उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
जगन्नाथ पहाड़िया 93 वर्ष के थे. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका कई दिनों से कोविड का उपचार चल रहा था. उनकी पत्नी भी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। उनका जन्म 15 जनवरी 1932 को हुआ था। पहाड़िया 6 जून 1980 से जुलाई 1981 तक 11 महीने राजस्थान के सीएम रहे थे. पहाड़िया ने हरियाणा और बिहार में भी राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दी।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन से मैं दुखी हूं। अपने लंबे राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन में उन्होंने सामाजिक सशक्तिकरण के लिये उल्लेखनीय योगदान किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनायें है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने भी ट्वीट के जरिये श्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
Advertisement Space:
Contact us at [email protected] for advertisement at our portal.