खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। 24 घंटे से हो रही बरसात के चलते हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया के पास शेर नाला उफान पर होने से सितारगंज से हल्द्वानी आ रही 108 सेवा नाले में फस गई। जिसके चलते 108 पर सवार चार जिंदगियों पर खतरा मंडराने लगा। हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से किसी तरह से गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया इसके बाद पानी कम होने पर 108 सेवा को भी बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 2:00 बजे सितारगंज से एक गर्भवती महिला जिसे 108 के माध्यम से हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था जहां रास्ते में महिला ने 108 सेवा में ही बच्चें को जन्म दिया। इस दौरान जल्दी बाजी में 108 सेवा के चालक वाहन को हल्द्वानी-सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के चोरगलिया के पास शेर नाले को पार करने लगा। इस दौरान 108 सेवा नाले में फस गई जिससे उसमें सवार पांच जिंदगियों पर खतरा मंडराने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस की मदद से किसी तरह से गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया इसके बाद पानी कम होने पर 108 सेवा को बाहर निकाला गया।