खबर सच है संवाददाता
रोहतक। हरियाणा के रोहतक में शनिवार रात लाडोत बाईपास पर कुछ लोगों ने शराब ठेकेदार पर हमला करके 4:30 लाख की नकदी व सोने की चेन छीन ली। ठेकेदार ने इस संबंध में सदर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया, जबकि पुलिस पुरानी रंजिश से जोड़कर जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक महम के किशनगढ़ गांव निवासी नरेंद्र ने दी शिकायत में बताया कि वह शराब ठेकेदार है। शनिवार रात सुनारिया खुर्द गांव में मामा के लड़की राहुल की शादी में गया हुआ था। बरात लाडोत गांव में पहुंची जहां से देर रात वह लौट रहा था। साथ में बेटा सुमित, अमित व भतीजा सुशील भी था। जब वे मकड़ौली मोड़ पर पहुचे, तभी पीछे से तीन कार में सवार होकर 10-12 युवक आए। उनमें सुनारियां खुर्द गांव का युवक दीपक भी था। उन्होंने हमला कर दिया और उनसे 4.50 लाख की नकदी व सोने की चेन छीन ली। आरोपी परिवार के सदस्यों को पास के गंदे नाले में गिरा कर मौके से फरार हो गए। घायल नरेंद्र को पीजीआई में दाखिल कराया गया। सदर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह का कहना कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी वारदात से पर्दा उठ सकेगा।