खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरायणी कौतिक पर्वतीय संस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
मंच के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 8 जनवरी से 15 जनवरी तक आठ दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में कुमाऊनी संस्कृति से सराबोर रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक व्यापार मेला, खेलकूद एवम सामाजिक व सांस्कृतिक संदेशों से सुसज्जित भव्य शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। मेला 8 जनवरी से शुरू होगा और इसका विधिवत शुभारंभ 9 जनवरी को होगा।14 जनवरी को पूरे नगर में कुमाऊनी संस्कृति के दर्शनो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 15 जनवरी को पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।