खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी।शहर के नैनीताल रोड स्थित वार्ड नंबर तीन में सोमवार देर रात एक मैकेनिक तीन युवतियों के साथ एक घर में आपत्तिजनक हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक सहित तीनों युवतियों को हिरासत में लिया। देर रात से सुबह तक चले हंगामे के बाद वार्ड सभासद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि आरोपी युवक अक्सर इसी घर में लड़कियों को लाता था। आरोपी की पहचान तसलीम निवासी काठगोदाम के रूप में हुई है। जिस घर से युवक और युवतियों को पकड़ा गया, वह वसीम नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जो तसलीम का परिचित है। पुलिस के अनुसार तीनों युवतियां हल्द्वानी शहर की ही रहने वाली हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने भारी संख्या में बल मौके पर भेजा और स्थिति को नियंत्रित किया। देर रात 12 बजे से सुबह करीब चार बजे तक हंगामा जारी रहा। पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी थी।
एसएसआई रोहताश सिंह सागर ने बताया कि पार्षद की तहरीर पर आरोपी तसलीम के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।तीनों युवतियों को पूछताछ के बाद मेडिकल परीक्षण केलिए भेजा गया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।




