खबर सच है संवाददाता
मुंबई। एशिया में सबसे रईस भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। समूह की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट का असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा है। इसके चलते अब वह दुनिया शीर्ष अरबपतियों की सूची में छठे स्थान पर खिसक गए हैं। मंगलवार और बुधवार को शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
बिज़नेस रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ घटकर 108 अरब डॉलर रह गई। इसमें 6.42 अरब डॉलर (49 हजार 600 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमी आई। नेटवर्थ में आई इस बड़ी गिरावट के कारण काफी समय से शीर्ष अरबपतियों की सूची में पांचवे पायदान पर काबिज अडानी खिसकर अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को भी उनकी नेटवर्थ में 5.19 अरब डॉलर की कमी आई थी।
गौरतलब है कि गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन, अडानी पावर , अडानी टोटल गैस, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है, मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। यहां बता दें कि समूह की कंपनियों के शेयर अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 34 फीसदी तक टूट चुके हैं। इसका सीधा असर अडानी की संपत्ति पर पड़ा है। अमेरिका के दिग्गज निवेशक जो कि छठे स्थान पर थे, वह अब गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, बफे को भी 18.5 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। लेकिन ये घाटा गौतम अडानी की तुलना में बेहद कम है। वॉरेन बफे की नेटवर्थ फिलहाल, 113 अरब डॉलर है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा। बीते कई दिनों से लगातार गिरावट का सामना कर रहे मस्क को बड़ा फायदा हुआ है। उनकी नेटवर्थ 2.89 अरब डॉलर बढ़कर अब 232 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। बता दें कि मंगलवार को 18.5 अरब डॉलर का बड़ा नुकसान हुआ था।