खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। हल्द्वानी में गौला नदी में खनन को लेकर खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों को प्रशासन के बीच लगातार वार्ताएं होने के बाद भी आंदोलन जारी है। एक तरफ प्रशासन खनन करने का प्रयास कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिसके चलते परितोष वर्मा, परगना मजिस्ट्रेट हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए परगना हल्द्वानी के अन्तर्गत गौला नदी के समस्त निकासी गेटों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने के उद्देश्य से आमादा लोगों के लिये निम्न निषेधाज्ञा एकपक्षीय रूप से पारित की है।