खबर सच है संवाददाता
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के सभी 24 मंत्रियों ने कैबिनेट की एक बैठक में मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पूरे मंत्रिमंडल का चेहरा बदलने का प्लान बना रहे हैं। नए मंत्रिपरिषद का गठन 11 अप्रैल को किया जा सकता है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ने बुधवार की रात को राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के साथ एक बैठक की थी, जिसमें मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन पर चर्चा की गई।
आंध्र प्रदेश में हाल ही में 4 अप्रैल को 13 नए जिलों का गठन हुआ है, इसके बाद यहां 26 जिले हो गए हैं। कल शाम को जगन मोहन रेड्डी ने राज्यपाल बी. हरिचंदन से मुलाकात की थी और अब शुक्रवार को एक बार फिर से वह राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं। जगन मोहन रेड्डी ने 2019 में सत्ता में आने के बाद ही मिड-टर्म में बदलाव की बात कही थी। इस बदलाव से ऐंटी-इनकम्बैंसी से निपटने में मदद मिलेगी। राज्य में नए जिलों का गठन भी क्षेत्रीय संतुलन की राजनीति के तहत किया गया है। माना जा रहा है कि जगन मोहन रेड्डी के नए कैबिनेट में सभी 26 जिलों का प्रतिनिधित्व होगा।