खबर सच है संवाददाता
देहरादून। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उत्तराखंड एसटीएफ ने केरल पुलिस के साथ चलाया संयुक्त अभियान।केरल से फरार हत्या के अभियुक्तों को एसटीएफ ने गोपेश्वर से किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 मार्च 2023 को केरल पुलिस द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ से संपर्क कर अवगत कराया गया कि थाना चेरपू जिला त्रिचूर केरला में दिनाक 21 फरवरी 2023 को एक स्थान पर करीब 10 लोगों द्वारा एक ब्यक्ति अब्दुल शाहद निवासी त्रिचूर केरला को बुरी तरीके मारकर हत्या की गई है। जिस सम्बंध में थाना चेरपू जिला त्रिचूर केरला में मु0अ0स0-143 /2023 धारा 341,323,324, 326, 34,302 IPC ipc पंजीकृत किया गया था इस हत्या के केश में केरला पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को पहले से गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन शेष अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे है। जिस कारण से वहां पर भारी कानून व्यवस्था की समस्या भी बनी हुई थी। केरल पुलिस को इनपुट मिला था कि इस हत्याकांड में शामिल कुछ अभियुक्त उत्तराखंड में आए हुए हैं। जिसकी जानकारी केरल पुलिस द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ के साथ साझा की गई । जिस पर उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के संबंध में पूरी उत्तराखंड जानकारी कर सुराग जुटाए गए केरल राज्य से आने जाने वालों का ब्यौरा सर्विलांस एवं मैनुअल तरीके से पता किया गया तो पता चला कि गोपेश्वर जनपद चमोली में कुछ केरल के लोग बाहर से आए हुए हैं। जिस पर एसटीएफ टीम ने केरल पुलिस को साथ लेकर गोपेश्वर में जाकर अभियुक्तों की तलाश कर आज दिनांक 17 मार्च 2023 को उपरोक्त घटना में फरार अभियुक्तों को गोपेश्वर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। केरल पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों अभियुक्तों को अब ट्रांजिट रिमांड के माध्यम से केरल ले जाए जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो में आमिर पुत्र अब्दुल कादर निवासी करप्पम वेट्टिल जिला त्रिचूर केरला उम्र 30 वर्ष, अरुण पुत्र अनिल निवासी कोडककट्टी जिला त्रिचूर केरला उम्र 21वर्ष, सोहेल पुत्र सिद्दिक निवासी कुरुमबिल्ला जिला त्रिचूर केरला उम्र 23 वर्ष, निरंजन पुत्र राजगोपाल निवासी कुरुमिथ जिला त्रिचूर केरला 22 वर्ष के रूप में हुई। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी एसटीएफ विवेक कुमार, निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा, दिलबर नेगी, हेड कांस्टेबल बृजेंद्र चौहान, कांस्टेबल महेंद्र नेगी, मोहन अस्वाल के साथ केरल पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अजीत, एएसआई साइन, हेड कांस्टेबल सोनी एवं जनपद चमोली की एसओजी टीम भी उपस्थित रही।