खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। एक ऑटो चालक नौवीं की छात्रा को बेहोशी की हालत में कई घंटों तक शहर में घुमाने के बाद शहर से 8 किलोमीटर दूर गोरापड़ाव में सड़क किनारे फेंक गया। होश आने के बाद छात्रा द्वारा अपने घर पहुंचने पर गुस्साए परिजनो ने कोतवाली पहुंच तहरीर दी।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/04/the-youths-doing-drug-business-were-thrashed-and-handed-over-to-the-police/
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के ठीक पीछे बद्रीपुरा के रहने वाली 14 वर्षीय कक्षा 9वीं की छात्रा सुबह परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान घर के पास एक ऑटो चालक ने उसे ऑटो में बैठा लिया। पीड़िता ने बताया कि ऑटो चालक उसे स्कूल ले जाने के बजाय इधर-उधर घुमाता रहा। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने स्प्रे डालकर उसे बेहोश कर दिया और शहर से 8 किलोमीटर दूर गोरा पड़ाव सड़क किनारे फेंक दिया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/04/the-person-who-defrauded-the-traders-of-lakhs-with-the-amount-of-lakhs-is-in-the-custody-of-the-police/
बताया जा रहा है कि छात्रा का आज स्कूल में एग्जाम था, लेकिन छात्रा जब स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराई। काफी खोजबीन के बाद छात्रा घर पहुंची। मामले में बद्रीपुरा के पार्षद रवि जोशी ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने मामले में तहरीर दी है। छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है। मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन