खबर सच है संवाददाता
देहरादून सहित राज्य के तमाम शहरों में बकरीद पर शासन से प्राप्त गाइडलाइंस के साथ ही उलेमाओं की अपील का भी पूरा पालन किया गया। लोगों ने मस्जिदों में और अपने घरों में कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक बकरीद की नमाज अदा की।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/07/21/earthquake-tremors-in-three-states-of-the-country-in-the-morning/
चकराता रोड स्थित ईदगाह में शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने सांकेतिक तौर पर चंद लोगों के साथ नमाज अदा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सौहार्दपूर्ण तरीके से कोरोना गाइडलाइन के तहत पर्व मनाए वही कुर्बानी भी एहतियात के साथ करें। पलटन बाजार मुस्लिम कॉलोनी आजाद कॉलोनी धमावाला डालनवाला आईएसबीटी कारगी आदि इलाकों में सड़कों पर लोग नजर नहीं आए और उन्होंने मस्जिदों में कम संख्या में ही नमाज अदा की शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, नायब शहर काजी सुन्नी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने कहा कि बड़े एहतियात के साथ नमाज अदा की है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
हरिद्वार के मंगलौर के ईदगाह में शारीरिक दूरी नियम के साथ ईद की नमाज पढ़ी गई, जबकि मस्जिदों में भी कोविड नियम के साथ पांच लोगों ने ही ईद की नमाज पढ़ी। नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर सहित उधमसिंह नगर में भी शहर इमाम के साथ ईदगाह में कोरोना गाइडलाइंस के साथ लोगों ने नमाज पढ़ी। काशीपुर में ईदगाह पर सुबह 8 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी सलामी के नेतृत्व में कुछ ही लोगो के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी।एक-दूसरे को दूर से ही ईद की मुबारकबाद देने के साथ ईद-उल-जुहा बकरीद त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं शालीनता पूर्वक मनाया। त्योहार के मद्देनजर ईदगाह व मस्जिदों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन
वैवाहिक विज्ञापन
उच्च कुलीन कुमाऊँनी ब्राह्मण 28/5’8″/ MBA, प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्रबन्धक, गौरवर्ण, पिता राजकीय सेवारत हेतु सुन्दर, सुशील वधू चाहिए. संपर्क करें. 09415561545, 09990574615