खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी पर राज्य निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भवाली के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और थानाध्यक्ष बेतालघाट को निलंबित करने की संस्तुति की है।
ज्ञात हो कि बेतालघाट में 14अगस्त को ब्लॉक प्रमुख और उपप्रमुख के चुनाव के दौरान एक पक्ष द्वारा गोलीबारी करने की घटना का वीडियो सोशियल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद प्रदेश के साथ देशभर में चुनाव के दौरान उत्तराखण्ड की न्याय व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। अब 16 अगस्त को जारी राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता के हस्ताक्षरों वाले पत्र ने खलबली मच दी।
पत्र में सीओ भवाली प्रमोद साह के खिलाफ मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्यवाही और थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को निलंबित करने की संस्तुति राज्य सरकार को दी गई है।




