खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। सावन का महीना शिव की आराधना को श्रेष्ठ माना गया है। सावन के आते ही श्रद्धालु आराध्य देव भगवान शिव की स्तुति में जुट जाते है। जगह-जगह पूजा अर्चना के साथ जरूरत मन्दों को भोजन सामग्री वितरित करते है। सावन के आखिरी सोमवार को भी दत्तात्रेय शिव मंदिर रामपुर रोड में शिव भक्तों द्वारा 108 किलो दूध एवं लौकी की खीर का प्रसाद बनाकर भगवान शिव को अर्पित करने के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से समाज सेविका चंपा त्रिपाठी, आशा शुक्ला, भवानी बिष्ट, मंजू साह, वंदना केड़ा, पूजा भट्ट, हेमलता वर्मा, पन्ना वर्मा, मेनू, विकास बिष्ट, पिंकू बिष्ट, उमेश, तरुण कुमार, राकेश, गौरव, दीपू, राजू पंत, हरीश चंद्र, यशोदा देवी, कविता, सोनू, आशा धर्मपाल, नीमा गोस्वामी एवं पार्वती बोरा आदि मौजूद रहे।