
खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस औप मॉडल पूनम पांडे की गुरुवार रात सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई हैं। पूनम पांडे महज 32 साल की थीं और उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की खबर जारी की गई है। तीन दिन पहले ही पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गोवा में क्रूज पार्टी में नजर आई थीं। ब्लैक और व्हाइट आउटफिट में पूनम एकदम फिट एंड फाइन दिखाई दे रही थीं। ऐसे में उनके अचानक निधन की खबर से जहां इंडस्ट्री के लोग शॉक्ड हैं वहीं उनके फैंस भी दुःखी है।
पूनम पांडे के मैनेजर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें सर्वाइकल कैंसर था और इसी के चलते उनका निधन हुआ है। बताते चलें कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं का वह कैंसर है जिसे बच्चेदानी का कैंसर भी कहा जाता है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के सर्विक्स सेल्स यानी यूटरस के निचले हिस्से में डेवलप होता है। 20 साल से ज्यादा उम्र की औरतों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन और रेगुलर जांच की सलाह दी जाती है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग ऐसा नहीं करते। इसलिए भारत के साथ साथ दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।


