खबर सच है संवाददाता
देहरादून। हत्या और लूट के मुकदमों में 10 साल से फरार 20 हज़ार के इनामी बदमाश मुंगी उर्फ श्यामूबाबू को उत्तराखंड एसटीएफ ने 2 दिन की घेराबंदी के बाद मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/03/youth-caught-by-police-with-smack/
एसटीएफ़ सीओ जवाहरलाल के अनुसार मुंगी के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में लूट और हत्या के मुकदमे दर्ज हैं। मुंगी पर लाखों का सोना- चांदी लूटने के साथ ही वर्ष 2011 में ग्राम मनसा देवी, गुमानीवाला ऋषिकेश में अपने साथियों के साथ रात को घर में घुसकर सोते हुए दो व्यक्तियों की हत्या और 4 अन्य पर हमला कर घायल करने का आरोप था। जिसमें मुंगी के तीन साथी जोगेन्द्र उर्फ जोगी, नरेश उर्फ छोटा और अहसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुंगी तब से फरार था। मुंगी के खिलाफ मुरादाबाद के थाना मझौला में पुलिस के साथ मुठभेड का मुकदमा दर्ज था। समय- समय पर अपना ठिकाना बदलते हुए अपनी पहचान छुपाकर खानाबदोश की तरह रहने के कारण वह पुलिस से बचता रहा। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड ने मुंगी के गैंग के पांच हज़ार के इनामी आरोपी फाला और दिलनशी उर्फ नदीम को भी मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन