खबर सच है संवाददाता
रामनगर। अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर के नेतृत्व में पुलिस विभाग के एसएसआई यूनुस खान, एसआई गगनदीप और एसआई सुनील धानिक की मौजूदगी में शनिवार (आज) तहसील रामनगर के ग्राम ढेला और ग्राम ढिकुली स्थित दो रिसॉर्टों में बने अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया।
प्रशासन को गोपनीय सूचना मिली थी कि इन रिसॉर्टों में धार्मिक स्थलों का अवैध निर्माण किया गया है, जिसमें मजारें शामिल थीं। रिसॉर्ट स्वामी ने प्रशासन को सहयोग दिया और उनके अनुरोध पर संबंधित मजारों को हटाया गया। यह कदम अवैध निर्माणों को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की सतत कोशिशों का हिस्सा है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर और भी कड़ी कदम उठाए जाएंगे ताकि कानून-व्यवस्था कायम रहे।




