राउरकेला। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राउरकेला रेलवे स्टेशन के एक पार्सल क्लर्क को माल की बुकिंग करने में प्राथमिकता देने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने गुरुवार को इस मामले में औपचारिक रूप से केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि राउरकेला रेलवे स्टेशन पर तैनात पार्सल क्लर्क ने उसके सामान की प्राथमिकता के आधार पर बुकिंग करने के लिए 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के अनुसार बातचीत के बाद आरोपी पार्सल क्लर्क ने 8,000 रुपए लेने पर सहमति जताई और शिकायतकर्ता का माल बुकिंग बिल अपने पास रोक लिया ताकि सुनिश्चित हो सके कि रिश्वत की राशि उसे मिल जाए। सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और 21 अगस्त को आरोपी को रंगेहाथों पकड़ने में सफलता पाई। वह शिकायतकर्ता से 7,200 रुपए रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहा था, तभी सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा। फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की जांच जारी है।
ख़बर शेयर करें -खबर सच है संवाददाता ओडिशा। यहां बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इस हादसे की वजह से 238 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल है। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई […]