खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किये गये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को शहर की एक अदालत में पेश किया। राउज एवेन्यू अदालत परिसर के अंदर और बाहर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। जांच एजेंसी ने सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया और पांच दिन के लिए हिरासत में सौंपने का अनुरोध किया।
वहीं कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसले से सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया, दलील दी गई कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और यदि कस्टडी दी जाती है तो इससे गलत संदेश जाएगा, लेकिन कोर्ट ने कस्टडी का फैसला सुरक्षित रखा है।