
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर रिश्वत मांगने के आरोप की एक शिकायत पर रविवार (आज) सीबीआई की टीम ने छापेमारी दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। हालांकि सीबीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
सूत्रों से पता चला है कि सीबीआई द्वारा रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के एक कर्मचारी एवं एक लालकुआं रेलवे स्टेशन के कर्मचारी को उठाकर उनसे कड़ाई के साथ पूछताछ की जा रही है।


