खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। पत्रकारिता का उद्देश्य महज मानवीय सन्दर्भो को प्रस्तुत करना नहीं वरन सृष्टि से जुड़े प्रत्येक संवेदनाओं का प्रसारण करना होता है। भारतीयों का विशेष त्योंहार होली सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है, लेकिन प्रेम-उल्लास के बीच कभी-कभार हम सामान्य बातों को नजरअंदाज कर देते है।
आपका खबर चैनल “खबर सच है” आज इन्ही संवेदनशील मुद्दों पर आपसे अनुरोध करता है कि होली जरूर मनाएं लेकिन किसी जानवर कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैंस आदि पर रंग ना डालें और दूसरों को भी मना करें। क्योंकि यह जानवर खुद को धो-पोंछकर साफ नहीं कर सकते हैं, लेकिन खुद को साफ करने के लिये ये खुद को चाटते हैं। रंगों का केमिकल इनके पेट में जाकर इनको मारेगा या बीमार करेगा। लिहाजा हमारी खुशी किसी बेजुबान के लिये परेशानी का कारण ना बन जाये कृपया अपनी खुशी के साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखें।