खबर सच है संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार दोबारा बनेगी या कांग्रेस के हाथ बाजी लगेगी, इसको लेकर राजनैतिक दलों के मंथन के साथ ही जनता भी बैचेनी से इंतजार करने लगी है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब सबकी नजर विभिन्न मीडिया माध्यमों और सर्वे एजेंसियों के एक्जिट पोल पर टिक गई है। पांच राज्यों में बेशक किसकी सरकार बनेगी यह बड़ा विषय नहीं, लेकिन उत्तराखंड में किसकी सरकार बन रही यह प्रदेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
पत्रकारिता के वास्तविक मापदंडों पर स्थापित “खबर सच है” के द्वारा भी अपने विभिन्न माध्यमों से किये सर्वे के अनुसार जो आकंड़े एकत्र किए है उसके अनुसार कांग्रेस 36 से अधिक सीटें लेकर सबसे बड़े दल के रूप में प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का दावा करेगी, जबकि भाजपा 30 से 34 सीटों पर ही अपनी सहभागिता कर दूसरे नम्बर की पार्टी बनेगी। वजह भी स्पष्ट है कि भाजपा का अंदरूनी कलह भाजपा की हार का कारण होगा।