चुनाव से पूर्व पीएम मोदी की देवभूमि को करोड़ो की सौगात

ख़बर शेयर करें -

 

खबर सच है संवाददाता

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में जनता को संबोधित किया। पीएम ने प्रदेश की जनता की नब्ज पर हाथ रखते हुए मूलभूत सुविधाओं पर ही अपना संबोधन केंद्रित रखा। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क व मेडिकल सुविधाओं पर जनता को संबोधित किया। इससे पूर्व प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से 17547 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। भारत माता की जय के साथ कुमाऊंनी बोली में अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में कुमाऊं ने अपना बड़ा योगदान दिया है। कहा कि पहाड़ की टोपी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है। पीएम ने कहा कि हल्द्वानी वालों के लिए नए साल की सौगात लेकर आया हूं। कहा हम दो हजार करोड़ रुपए की योजना लेकर आ रहे हैं। अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, पार्किंग और स्ट्रीट लाइट सभी जगह अभूतपूर्व सुधार होगा। पीएम मोदी ने पहाड़ की परेशानियों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कुमाऊं के रुद्रपुर में सैटेलाइट एम्स के साथ ही पिथौरागढ़ जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। साथ ही कहा कि निर्माणाधीन अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को भी तेजी से पूरा किया जाएगा। अब लोगों को प्रदेश से बाहर इलाज के लिए नहीं जाना जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन द्वारा ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मंजूरी के साथ प्रदेश में निकाय चुनाव का रास्ता साफ

एक पर्यटक एक अच्छा प्रचारक भी होता है। वह जब प्रदेश से बाहर जाएगा तो उत्तराखंड का गुणगान करेगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पर्यटन को प्रदेश के विकास के लिए बहुत जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट को जब सुविधा मिलेगी तभी वह आएगा। आज जो विकास की परियोजनाओं की घोषणा हो रही है। इससे पर्यटक का प्रदेश पर विश्वास बढ़ेगा। पर्यटन में बढ़ोतरी से राज्य को राजस्व व युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान पिछले चार दशक से छले जा रहे हैं। उन्हें सिंचाई के लिए पानी व बिजली नहीं मिल रही थी। पिछले सात सालों से डबल इंजन सरकार किसानों की उन्नति के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अब पहाड़ का अन्नदाता बिजली पानी मिलने से अच्छा उत्पादन करेगा और बेहतर रोड से अपनी फसल मंडी तक आसानी से पहुंचाएगा, जिससे उसकी आय में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बरात की कार के अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटने से  कार सवार दो युवकों की हुई मौत 


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें योजनाओं को शिलान्यास करके भूल जाती थी, जिस योजना के लिए आज मैं आया हूं वह 1976 में शुरू हुई थी। आज चार दशक होने को हैं पर पूरी नहीं हुई। पहले की सरकारें प्रदेश का विकास नहीं चाहती थीं, उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया। इसलिए पहाड़ विकास से अभी तक अछूता रहा। मोदी ने कहा कि उत्तराखंड देश की सेना को सपूत देने वाला राज्य है। इसने कुमाऊं रेजीमेंट जैसे वीर गौरवशाली रेजीमेंट दिया। विपक्ष ने हमेशा सेना को इंतजार कराया। चाहे बजट हो बुलेट प्रुफ जैकेट या फिर आतंक को करारा जवाब देना। हर चीज में विपक्ष ने इंतजार कराया। इससे सेना का मनोबल टूटा है।

मोदी ने संबोधन में विपक्ष का नाम नहीं लिया पर अपनी शैली में विपक्ष पर पूरा हमला किया। उन्होंने जनता से विपक्ष को सबक सिखाने के लिए संकल्प भी करा लिया। मोदी ने कहा कि पहाड़ पर रेल लाइन बिछने से विकास में तेजी आएगी। इसके लिए बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का सर्वे शुरू हो गया है। ताकि इस पर तेजी से काम शुरू हो सके। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग का काम तेजी से जारी है। इसी तरह से कुमाऊं में बागेश्वर-टनकपुर का काम शुरू होगा। पहाड़ पर चीन सीमा तक ऑल वेदर रोड का जाल बिछाया जा रहा है। यह काम लगभग पूरा होने को है। सड़क बनने से सेना, आम लोगों के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य के व्यापारी को सामान लाने ले जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सत्ता नहीं सेवा भावी है। यह तो देवभूमि है यहां जनता की तो सेवा करनी चाहिए। पलायन यहां की बड़ी समस्या है। इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रदेश का इंफ्रास्ट्रकचर मजबूत होने से युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा। लोन लेने के लिए हमने बैंक के दरवाजे खोल दिए हैं। अब युवाओं को ठोकर नहीं खानी पड़ेगी। पहाड़ से मैदान तक उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा। अब पहाड़ का पानी और जवानी दोनों ही प्रदेश के काम आएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: bjp news Haldwani news Uttrakhand news

More Stories

उत्तराखण्ड

धामी कैबिनेट की बैठक हुई सम्पन्न, गहन चर्चा के बाद लिए गए बड़े और महवपूर्ण फैसले 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई। धामी कैबिनेट की बैठक में कई विभागों के प्रस्तावों पर गहन चर्चा के बाद बड़े और महवपूर्ण फैसले लिए गए। ऊर्जा और आवास विभाग के मामले विद्युत उपभोक्ताओ के लिए […]

Read More
उत्तराखण्ड

ढाई दिन की बच्ची का दून अस्पताल में देह दान, हृदय गति रुकने से हुआ था निधन 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    देहरादून। देहरादून में ढाई दिन की बच्ची का दून अस्पताल में देह दान किया गया। हृदय गति रुकने से बच्ची का निधन हो गया था। महज ढाई दिन की बच्ची के देह दान किए जाने का यह देश का पहला मामला बता रहे हैं। […]

Read More
उत्तराखण्ड

ट्रेडिंग के नाम पर महिला के साथ 3.51 लाख रुपये की साइबर ठगी  

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता      रुद्रपुर। एक महिला के साथ ट्रेडिंग के नाम पर 3.51 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। सोमवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।    नियर सम्राट ढाबा काशीपुर रोड निवासी अनुराध साह ने […]

Read More