खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। गोला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा आंदोलन की आड़ में क्रेशरो पर बलपूर्वक प्रवेश एवं क्रेशर के स्टाफ को भयभीत करने के साथ झूठी शिकायतें कर शासन को गुमराह करने पर क्रेशर स्वामियों ने जताया आरोप।
क्रेशर मालिकों ने कहा कि गोला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा क्रेशर के ट्रकों से बलपूर्वक उपखनीज़ों को खाली कराने के साथ ही झूठे वीडियों एवं फुटेज बनाकर शासन-प्रशासन को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते क्रेशर उद्योग बन्दी के कगार में आने के साथ ही क्रेशर में कार्यरत स्टाफ के सामने भी रोजी-रोटी का संकट आने लगा है। क्रेशर मालिकों द्वारा एसएसपी एवं एसडीएम से स्वयं एवं कार्यरत स्टाफ की सुरक्षा की मांग की है। इस दौरान कुमांऊ स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अभिषेक अग्रवाल, चरनजीत सिंह सेठी, खीमानंद सनवाल, बसन्त जोशी, सुनील तलवार, अजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विवेक मिश्रा, बीआर शर्मा, विवेक अग्रवाल जगदीश पिमोजी, गोपाल दास एवं तरुण बंसल सम्मिलित रहें।