
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। मोटाहल्दू के सरकारी अस्पताल में दवा लेने के लिए लाइन में खड़ा युवक अचानक जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में उसे लोगों ने उसे उठाकर डाक्टर के पास पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/02/police-arrested-accused-of-raping-minor/
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किशन पुत्र शिबूलाल मूल रूप से ग्राम हैजलपुर थाना मदनापुर शाहजहांपुर यूपी का निवासी था और लम्बे समय से यहां छडायल नयाबद हरिपुर नायक में रहकर मजदूरी करता था। मृतक के भतीजे रमेश के अनुसार वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, जिसके चलते शुक्रवार को मोटाहल्दू स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गया था। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह पर्ची लेकर दवा लेने के लिए लाइन में खड़ा था। तभी चक्कर आकर वह जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही लोग उन्हेंं उठाकर डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
एसआई हरीश प्रसाद ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है। किशन की मौत की वजह हार्टअटैक मानी जा रही है। मृतक के स्वजनों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद वह मानसिक रूप से परेशान थे। पोस्टमार्टम से ही असली कारण पता चल पाएगा।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन


