
खबर सच है संवाददाता
देहरादून।एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने की गेस्ट हाउस में आकस्मिक छापेमारी कर गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे मैनेजर सहित छः अभियुक्तों को मौके से किया गिरफ्तार किया है। संचालक द्वारा गेस्ट हाउस को लीज पर लेकर चलाया जा रहा था अनैतिक देह व्यापार का धंधा।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में संचालक द्वारा महिलाओं/ युवतियों को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार करवाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर एसएसपी द्वारा प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर AHTU तथा कोतवाली नगर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28/06/2025 की रात्रि में राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष तथा तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली जिनके पाससे आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मौके से पुलिस टीम द्वारा होटल के मैनेजर सहित सभी छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में 237/25 धारा 3/4/5/6/7 के तहत अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में होटल के मैनेजर द्वारा बताया गया कि उक्त गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत निवासी चमोली द्वारा लीज पर लिया गया है। गेस्ट हाउस में बाहरी राज्यो की रहनेवाली उनकी परिचित महिलाओं द्वारा अनैतिक देह व्यापार किया जाता है। उनके द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें महिला/युवती की जानकारी देकर गेस्ट हाउस में बुलाने के बाद उनसे कमीशन लेकर महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है।
इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों में तापस शाहू पुत्र स्व सीताराम शाहू निवासी ग्राम शांतडा, पोस्ट जस्कगरी, थाना- रामनगर, तहसील कान्तई जिला-ईस्ट मिगनापुर पश्चिम बंगाल, उम्र-31 वर्ष, कमलेश साहनी पुत्र कतलाल साहनी निवासी रागवा पोस्ट कोरा थाना सिमवाड़ा जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 22 वर्ष, निक्का देवी पत्नी कमलवीर साहनी निवासी ग्राम रागवा पोस्ट कोरा थाना सिमबाड़ा, दरभंगा, विहार, उम्र 24 वर्ष, संजीत कुमार पुत्र गंगोरी प्रसाद ग्राम कमलवीधा, पोस्ट बुन्दावन, थाना अररिया, तहसील अररिया, जिला शिवपुरा, पटना, बिहार उम्र-43 वर्ष, गुल्ली देवी पत्नी विन्देश्वर साहनी निवासी ग्राम सुहागपुर चौक, थाना प्लासी, जिला अरिया, विहार, उम्र 40 वर्ष हाल सी ब्लॉक कालोनी निकट काली मन्दिर, रायपुर, देहरादून एवं मनु गुरंग पुत्री भीम बहादुर गुरंग निवासी बस्ती दलसिंहपारा टी गार्डन जलपाइगुड़ी, पश्चिम बंगाल थाना जयगांव जिला आलीपुर द्वारा हाल प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष सम्मिलित है।


