
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों की सूझ बुझ से एक मासूम अपहरण होने से बच गई। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक नशेड़ी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नई मस्जिद निवासी युवक ने बताया कि उनकी पांच वर्षीय बेटी शनिवार शाम घर के पास ही अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। वहांपर एक युवक बैठा था और बच्ची को इशारा कर अपने पास बुलाने लगा। स्थानीय लोगों को युवक की हरकत पर शक हाे गया।स्थानीय लोगों को अपनी ओर आता देख युवक भागने लगा। भीड़ ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी। लोगों ने आरोप लगाया कि डायल 112 पर भी फोन किया गया लेकिन कॉल नहीं उठी। इसके बाद थानाप्रभारी को कॉल कर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक नशेड़ी है। आरोपी से पूछताछ के साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


