हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सर्किट हाउस काठगोदाम में कार्यकर्ता संवाद आयोजित कर कार्यकर्ताओ से सुझाव एवं समस्याओं को सुनने हुए आम जनता एवं सरकार के मध्य बेहतर सामंजस्य बना रहे, सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंचे और आमजन की समस्याएं सरकार तक पहुंचे इसके लिए नैनीताल जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ संवाद कार्यक्रम स्थापित किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यकर्ताओ की समस्याओं को गंभीरता से लेने एवं उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश देने के साथ ही कार्यकर्ताओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि वो विधान सभावार कार्यकर्ताओ के साथ टिफिन बैठक आयोजित कर आगामी समय में भी उनसे अपना संवाद कायम रखेंगे।
काठगोदाम सर्किट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले के समस्त मंडल एवं दूरस्थ क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं एवं सुझावों को तसल्ली से सुना और उनका समाधान कर कार्यकर्ताओ को संतुष्ट किया। इस दौरान सीधा संवाद करने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया, मंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, दर्जा मंत्री, समेत भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने संवाद सम्मेलन में हिस्सा लिया।
समस्याओं से मुख्यमंत्री को रूबरू कराने जा रहें दीपक बलूटिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
l
मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे के दौरान स्थानीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को रूबरू कराने जा रहें कांग्रेस नेता दीपक बलूटिया एवं उनके समर्थकों को पुलिस ने नैनीताल रोड से गिरफ्तार कर लिया। अपनी गिरफ्तारी के दौरान दीपक ने कहा कि प्रदेश के साथ ही हल्द्वानी में भी फिटनेस सेंटर, जल भराव, दमुवा दूंगा आदि कई समस्याएं हैं जिनका अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह उनसे विशेष मांग हेतु मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे। लेकिन पुलिस में उनका रास्ता रोककर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तराखंड एसटीएफ की रणनीति के अनुरूप एसटीएफ टीम ने एक हिरण की कस्तूरी व दो हिरण के पंजों के साथ डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना पर एक वन्य जीव तस्कर को देहरादून जनपद के विकासनगर थाना क्षेत्र से गिरप्तार किया […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित बालगृह से स्कूल गए तीन बच्चे फरार हो गए। स्कूल से अन्य बच्चों के वापस लौटने पर तीन बच्चे कम मिलने पर बाल गृह प्रशासन को इसकी जानकारी हुई। पहले अपने स्तर से तलाश की गई, मगर कुछ […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हरिद्वार। निकाह की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे ने दुल्हन के परिवार से कार और दस लाख रुपये देने की मांग कर दी। इस पर दुल्हन और उसके परिवार के लोग नाराज हो गए और उन्होंने दुल्हन को साथ भेजने से इन्कार कर […]