खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। शैमफोर्ड स्कूल मोटाहल्दू हल्द्वानी के कक्षा 8 के विद्यार्थी ग्रुप लीडर अक्षत गिरी व सहयोगी कक्षा 6 के रुद्राक्ष बिष्ट ने अकादमिक निदेशक अंजू भटृ के मार्गदर्शन में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस को लेकर जयपुर बीसा क्षेत्र में उगायी जाने वाली फसलों में आने वाली समस्याओं पर एक सर्वेक्षण किया गया। सर्वे के दौरान उन्होंने पाया कि वर्तमान में फसलें किस प्रकार के रोगों से प्रभावित हो रही है जिस कारण उनकी पैदावार कम हो रही है और उनकी खाद्य व पोषक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
उन्होंने ग्रामीण लोगों से उपयोग किये जा रहे खाद व उर्वरकों की जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान छात्रों ने फसलों में आ रही समस्याओं के समाधानों पर भी चर्चा की जिससे हमारे खानपान में आने वाले दूषित तत्व दूर हो सकें। सर्वे के दौरान नवीन चन्द्र दुर्गापाल, खीमानन्द दुर्गापाल, विनोद खोलिया, अंजू भट्ट आदि मौजूद रहे।