खबर सच है संवाद
हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना अंतिम चरण में है और त्रिकोणीय मुकाबले के साथ अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी होने के साथ अब तक के इतिहास को तोड़ जीत की ओर अग्रसर है महिला प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया।
बताते चलें कि आज हुए मतदान में 40.94 प्रतिशत छात्र-छात्राओं, यानी कि 11266 में से 4612 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। एक तरफ एनएसयूआई और एबीवीपी के पुरुष प्रत्याशी मैदान में थे तो दूसरी तरफ निर्दलीय महिला प्रत्याशी। लेकिन शुरू से लेकर अब तक चली मतगणना में निर्दलीय महिला प्रत्याशी दलीय प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए आगे चल रही है। अब तक की मतगणना में रश्मि को 1454 मत मिलें है तो एबीवीपी के कौशल को सिर्फ 739 मत और एनएसयूआई के सूरज को 238मत ही प्राप्त हुए है।