खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां कालू सिद्ध मंदिर के पास कृषि सेवा केंद्र की दुकान में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पाया है। आग लगने से दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालू सिद्ध मंदिर के पास मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र है। इसमें बड़ी मात्रा में कृषि रसायन दवाइयां, यूरिया खाद के अलावा अन्य रासायनिक दवाइयां रखी हुई थी। देर रात दुकान में धुआं निकलता देख राहगीरों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया। आग से दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में रसायन और ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग भड़क रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत आग पर काबू पाया है।