खबर सच है संवाददाता
देहरादून।कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी कमी देखने को मिल रही है जिसके चलते होटल व्यवसाय ही नहीं वरन समूचा ब्यापरिक तबके को इसका भारी ख़ामियाजा उठाना पड़ रहा है। हालात यह है कि अब ब्यापारी बन्द को लेकर सरकार से आर-पार की तैयारी में लामबंद होने लगे है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश सरकार कोविड कर्फ्यू में उन जिलों में रियायत दे सकती है जहां कोरोना संक्रमण की दर काफी कम है। कुछ पर्यटन स्थलों को भी खोलने पर विचार हो रहा है। इसमें होटल-रेस्टोरेंट को खोला जाना भी शामिल है। माना जा रहा है कि 22 जून से बाहर से आने वाले लोगों के लिए कुछ रियायतें होंगी। इसके अलावा होटल-रेस्टोरेंट को भी बड़ी रियायतें मिल सकती हैं। हर एक पहलू पर गंभीरता से विचार होगा और 21 जून को होने वाली बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
कोविडकाल में पर्यटन व्यवसायियों को बहुत नुकसान हुआ है। उनकी ओर से होटल और रेस्टोरेंट खोले जाने के अनुरोध किए गए हैं। सरकार कोविड की स्थिति और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्णय लेगी।
-तीरथ सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार
कोविड कर्फ्यू में रियायत देने के संबंध में जल्द बैठक होगी। यह बैठक शनिवार को भी हो सकती है। बैठक में होटल-रेस्टोरेंट खोलने समेत अन्य मसलों पर विचार किया जाएगा। नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
-सुबोध उनियाल, शासकीय प्रवक्ता, उत्तराखंड सरकार