खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। उपनिरीक्षक सीमा आर्या के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल पूजा, माधुरी, नीरू, नीलिमा राणा के द्वारा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शान्तनु पाराशर को कोतवाली हल्द्वानी के अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान गारद सलामी दी गयी। इस दौरान गारद के टर्नआउट व साजसज्जा के संबंध में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा प्रशंसा करते हुए महिला गारद को पारितोषिक प्रदान किये जाने की संस्तुति की गयी।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/07/31/now-bjp-mahila-mandal-president-and-general-secretary-also-resigned/
इस दौरान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी भवन, मैस, महिला बैरिक, सरकारी कर्मचारी आवास व कोतवाली हल्द्वानी के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण के साथ ही कोतवाली हल्द्वानी में साफ-सफाई व अभिलेखों के उचित रख रखाव हेतु हेड मोहर्रिर गणेश कुमार, कांस्टेबल कैलाश आर्या, भगवान सिंह सैलाल, ललित रिखाड़ी, महिला कांस्टेबल सुनीता रानी, निर्मला मटियाल, लता जोशी को उत्साह वर्धन हेतु पारितोषिक प्रदान किये जाने की संस्तुति भी की गयी।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने के आर्म्स एमुनेशन का निरीक्षण, थाने में नियुक्त उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों से असलाहों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में एक बार आर्म्स एमुनेशन को खोलने एवं जोड़ने के संबंध में भली-भांति जानकारी दिया जाये ताकि आर्म्स एमुनेशन के उपयोग के समय में समस्त अधिकारी/कर्मचारी को जानकारी रहे। क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना पुलिस को वर्तमान में आन लाईन होने वाले कार्यों पर अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने एवं आगन्तुक डेस्क के संबंध में पुलिस उप महानिदेशक के द्वारा जारी निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किये जाने हेतु निर्देशिंत करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक (नगर) हल्द्वानी डॉ जगदीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शान्तनु पाराशर द्वारा रात्रि भोज में प्रतिभाग किया गया।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी मनोज रतूड़ी, निरीक्षक कैलाश नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगल सिंह, उप निरीक्षक कैलाश जोशी, पेशकार प्रकाश चन्द्र जोशी, कांस्टेबल केपी रावत, घनश्याम रौतेला, बन्शीधर जोशी एवं समस्त कोतवाली स्टाफ भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
वैवाहिक विज्ञापन
उच्च कुलीन कुमाऊँनी ब्राह्मण 28/5’8″/ MBA, प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्रबन्धक, गौरवर्ण, पिता राजकीय सेवारत हेतु सुन्दर, सुशील वधू चाहिए. संपर्क करें. 09415561545, 09990574615