खबर सच है संवाददाता
भवाली। यहां नगर के समीप नागरी गांव में कलयुगी बेटे ने पीट पीटकर की पिता की हत्या। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी कर दी। आरोपी पुलिस हिरासत में।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागरी गांव निवासी सचिन सदाशंकर 36 का अपने पिता राजकुमार सदानंद 75 वर्ष से पैसे के हिसाब किताब को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हाथपाई की नौबत आ गई। हल्लागुल्ला सुनकर पड़ोसियों द्वारा 112 पर कॉल किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस देखा खून से लथपथ राजकुमार सदानंद पड़ा हुआ था, जिनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से लोहे की पट्टी और डंडा भी बरामद करते हुए आरोपी सचिन सदानंद को हिरासत लेकर छानबीन शुरू कर दी हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
भवाली कोतवाल प्रकाश मेहरा ने बताया हैं की मामले में कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही पुलिस फोरेंसिक व अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी है ।




