
खबर सच है संवाददाता
देहरादून। यहां भाऊवाला क्षेत्र में मंगलवार (आज) अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को बहाने से बुलाकर गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, हत्यारों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या पूर्व परिचितों की साजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।हत्या की यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


