खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव होने से पूर्व ही अभद्रता शुरू हो गई है। चुनाव सितंबर माह में घोषित है लेकिन छात्र संगठनों के बीच मारपीट अभी से ही शुरू हो गई है। जिसके चलते ही आज एमबीपीजी कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच मारपीट हुई है जिसमें एक युवक घायल हो गया।
जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हल्द्वानी के सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एबीवीपी के छात्र संघ के पूर्व प्रत्याशी कौशल बिरखारी ने कहा कि एमबीपीजी कॉलेज में अराजकता का माहौल बना हुआ है निर्दलीय छात्र संघ अध्यक्ष कुछ समर्थकों द्वारा एबीवीपी के छात्रों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। इसके अलावा चुनावी द्वेष भावना के तहत उनके द्वारा अक्सर मारपीट भी की जाती है। यहां तक की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रचार अभियान के लिए पोस्टर बैनर लगाए थे, जहां निर्दलीय समर्थकों ने उनके बैनर पोस्टर फाड़ दिए और उनके कार्यकर्ता के सर पर चोट मार कर उसको घायल भी कर दिया। छात्रों में हुई आपसे झड़प का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।