खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, एसेंचर व वी एक्ट के सहयोग से निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी द्वारा वी एक्ट से जुड़ी हुई महिलाओं को हल्द्वानी में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ईडीआईआई के परियोजना समन्वयक चंचल कुमार एवं बालकृष्ण जोशी द्वारा उपस्थित महिलाओं को संस्थान के क्रियाकलापों से अवगत कराया गया।
इस दौरान ईडीआईआई के परियोजना समन्वयक ने उपस्थित महिलाओं को वी एक्ट के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि महिलाएं स्वनिर्मित उत्पाद को वी ऐक्ट के जरिये किस तरह समय-समय पर मेले लगाकर अथवा ऑन लाइन मार्केटिंग के जरिये बेच सकती है। निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी के निदेशक संजीव कुमार भटनागर ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक हेमा बिष्ट, सपना, सुमन, हेमा चौधरी, पुष्पा, उषा देवी, उमा देवी, शकुंतला सहित अनेकों महिलाएं उपस्थित रही।