खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा कैंप कार्यालय हल्द्वानी में शनिवार(आज) लगाए गए जनता दरबार में जन शिकायत को सुनने के साथ ही मौके पर एक समस्या का निस्तारण भी किया गया।
जनता दरबार में कुल 24 शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर कैंप कार्यालय हल्द्वानी पहुंचे थे। 7 शिकायतें जिसमें 6 नैनीताल तथा 1 उधम सिंह नगर से व्हाट्सएप नंबर-7983922572 पर ऑनलाइन दर्ज की गई। शिकायत कर्ताओं द्वारा जनता दरबार के दौरान घरेलू विवाद, पैसों के लेनदेन, विवेचना में प्रगति से संबंधित तथा मारपीट संबंधित शिकायतें देने के साथ ही यातायात व नशे संबंधी समस्या एवं सुझाव भी दिए गए। इस दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में 21 शिकायतें ऑडियो कॉल तथा 1 वीडियो कॉल के माध्यम से सुनने व निस्तारण करने का प्रयास किया गया।