खबर सच है – संवाददाता
बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राज्यव्यापी लॉकडाउन को और दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया ।
पहले 10 मई से प्रभावी लॉकडाउन 24 मई को समाप्त होना था । लेकिन राज्य में बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब लॉकडाउन 7 जून तक लागू रहेगा।
राज्य दूसरी कोविड लहर के मामलों में वृद्धि से जूझ रहा है और वर्तमान स्थिति में 5,14,238 सक्रिय मामले हैं ।
मुख्यमंत्री ने लोगों के सहयोग की मांग करते हुए, सार्वजनिक स्थानों पर फेसमास्क पहनने, स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
“हमने अपने वरिष्ठ मंत्रियों, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद लॉकडाउन के संबंध में कुछ निर्णय लिए हैं। विशेषज्ञों के सुझावों पर ध्यान देते हुए, हमने कड़े प्रतिबंध को 24 मई से बढ़ाकर 7 जून करने का निर्णय लिया है,”
लॉकडाउन के इस चरण में, संशोधित दिशा-निर्देशों द्वारा अनुमत व्यक्तियों के अंतरराज्यीय और अंतर्राज्यीय आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और माल वाहनों सहित सभी प्रकार के सामानों की अप्रतिबंधित और सुचारू आवाजाही होगी।
ज्ञात हो कि अधिकांश राज्यों ने वायरस संक्रमण को रोकाने के लिए लॉकडाउन का रास्ता अपनाया है।
जिस क्रम में पड़ोसी राज्य केरल ने भी लॉकडान प्रतिबंधों को 30 मई तक बढ़ा दिया है।
विज्ञापन स्थान
हमारे पोर्टल में विज्ञापन के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।