खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। कोविड-19 में लगी टैक्सियों का अभी तक भुकतान नही होने के चलते अब काठगोदाम टैक्सी यूनियन ने 5 दिसम्बर से आंदोलन का मूड बनाया है।
काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विक्की अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि कोविड-19 के दौरान परिवहन सेवा में लगी हुई टैक्सियों के किराए का अभी तक भुगतान नहीं होने के कारण टैक्सी मालिक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। अधिकारी ने कहा कि टैक्सी मालिकों को चालक के वेतन के साथ ही बैंक की किस्त भी देनी होती है। किस्त नहीं जाने के कारण बैंक द्वारा रुकी हुई क़िस्त के ऊपर भी ब्याज लगाया जा रहा है। साथ ही कई टैक्सी मालिकों को बैंक से नोटिस देने के साथ ही दो चार गाड़ियां प्राइवेट फाइनेंस वाले वापस भी ले जा चुके हैं।
लिहाजा कोविड 19 में लगी टैक्सियों का जल्द भुगतान नही हुआ तो समस्त टैक्सी चालक आगामी 5 तारीख से भूख हड़ताल पर आरटीओ कार्यालय में बैठेंगे और तालाबंदी भी करेंगे।