हल्द्वानी। मैजिक मसाला बार एण्ड रेस्टोरेंट गोरापड़ाव हल्द्वानी का रविवार (आज) उत्तराखण्ड देव भूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ हल्द्वानी के पदाधिकारियों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान रेस्टोरेंट के संचालक राकेश जोशी ने बताया कि महानगर हल्द्वानी के विस्तार के साथ यहां पर भी स्थानीय लोगों को मांग पर उचित मूल्य में गुणवत्ता पूर्ण एवं स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की प्रयास में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की गईं है। उम्मीद है कि इस क्षेत्र की जनता का हमें सहयोग मिलेगा।




